वाराणसी :- दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अगत्स्यकुंडा में राजनंदिनी यादव (17) रविवार की शाम फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किशोरी की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
अगत्स्यकुंडा निवासी बच्चा यादव दूध का व्यापार करते हैं। उनकी दो बेटियों और एक बेटे में राजनंदिनी सबसे बड़ी थी। शाम के समय राजनंदिनी मंदिर में दर्शन-पूजन करने गई थी। मंदिर से लौट कर वह घर आई। इसके कुछ देर बाद मकान की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में छोटा भाई शिव गया तो उसने देखा कि उसकी बहन पंखे के फंदे सहारे लटकी हुई थी।
शिव चिल्लाया तो परिवार के लोग भाग कर मौके पर आए और सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने बताया कि हाईस्कूल के बाद राजनंदिनी पढ़ाई छोड़ दी थी। उधर, दशाश्वमेध थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Author: Rajesh Sharma
.