वाराणसी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली और ‘सपा सांसद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
करणी सेना के सदस्यों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि सांसद रामजी लाल सुमन ने समय रहते माफी नहीं मांगी तो उनके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है और उनकी आत्मा को भी माफी मांगनी पड़ेगी। करणी सेना ने सपा सांसद के खिलाफ न्यायालय में वाद भी दायर कर दिया है।
इस प्रतीकात्मक शवयात्रा में करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह, कुलदीप सिंह, हरिशंकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, किरण सिंह, सुषमा सिंह, वंदना सिंह, रिंकू सिंह, सुमन सिंह, महीप सिंह, अर्जुन सिंह समेत कई अन्य क्षत्रिय संगठनों के लोग शामिल हुए।

Author: Rajesh Sharma
.