वाराणसी :- कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित हिन्दू मंदिर पर हमले के विरोध में काशी के संतों ने अपनी नाराजगी जताई है। अखिल भारतीय सन्त समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि ये हमला भारत और अमेरिका के संबंधों को खराब करने की सुनियोजित साजिश है।
स्वामी जीतेन्द्रानन्द ने कहा कि इस हमले में खालिस्तानी भी लिप्त हो सकते हैं। भारत और अमरीकी सरकार को इसमें मिलकर काम करना होगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। ऐसी कार्रवाई जो हिन्दुओं के खिलाफ बुरा सोचने वालों के लिए एक सबक बने।सन्त समिति ने अमरीकी सरकार से मांग की कि अपने देश में हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करे। इसी क्रम में स्वामी जीतेन्द्रानन्द ने माैलाना ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिन्दू त्योहार के ठीक एक दिन पहले वक्फ बोर्ड को लेकर किए जाने वाला प्रदर्शन अरशद की साजिश हो सकती है। कहा कि यह प्रदर्शन देश के लाॅ एंड ऑर्डर को चुनाती है।
