भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले साल के बजट में बिहार के लिए बहुत सारी योजनाएं दी गई। इस साल के बजट में भी मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पटना आईआईटी के विस्तार जैसी कई घोषणाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण समारोह में कहा कि बिहार से देशभर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। इसमें बिहार के 76 लाख से अधिक किसान शामिल हैं।
