जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ( UNHRC) के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में बुधवार 26 फरवरी 2025 को भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. पाकिस्तान ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को दबाने समेत मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए थे. इसको लेकर भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को खूब जमकर खरी-खोटी सुनाई|
भारत पर लगाया आरोप : फोरम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के कानून, न्याय और मानवाधिकार मंत्री आजम नजीर ने दावा किया कि कश्मीर में लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नकारा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा की घाटी में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर और इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन है. इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.
भारत द्वारा पाकिस्तान के आरोपों का जवाब : भारत ने पाकिस्तान के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद मानवाधिकारों के उल्लंघन से ग्रसित है. ऐसे में वह अन्य किसी को उपदेश देने के हालात में नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भाषण पाखंड से भरा है. भारतीय राजनयिक ने कहा कि भारत पाकिस्तान की ओर से लगाए गए बिना आधार और दुर्भावनापूर्ण आरोपों का उत्तर दे रहा है. वहीं ये दुख की बात है कि पाकिस्तानी नेता और प्रतिनिधि अपने सैन्य आतंकवादी तंत्र की ओर से फैलाए गए झूठ और फैलाने में लगा है.
