वाराणसी : प्रयागराज काशी और अयोध्या भ्रमण के नाम पर राजस्थान के कोटा के लोगों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। सौ से अधिक तीर्थ यात्री टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के लोगों को ढूंढ़ रहे हैं, सभी का मोबाइल फोन बंद है।
राजस्थान के बूंदी जिले के एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से दो बसों से कोटा जिले से तीर्थयात्री प्रयागराज पहुंचे थे। इसके बाद गुरुवार को वाराणसी के संदहा पार्किंग स्थल पर पहुंचे। तीर्थ यात्रियों के साथ टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के चार लोग,आए थे। जिन्होंने बस से यात्रा और ठहरने का किराया सभी तीर्थ यात्रियों से पहले ही ले लिया था। वाराणसी पहुंचने के बाद धर्मशाला ढूंढ़ने की बात कहकर निकले और चारों फोन बंद कर गायब हो गए हैं। तीर्थ यात्रियों के पास रहने और खाने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। शुक्रवार को तीर्थ यात्री परेशान दिखे।
