दिनांक 28.02.25 को वादी मुकदमा श्री मोती लाल पुत्र स्व० बटखरी निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र के द्वारा दिये गये तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-105 बीएनएस बनाम महेन्दर बैगा पुत्र छोटकानी बैगा निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज सोनभद्र उम्र 45 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-01.03.2025 को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महेन्दर बैगा पुत्र छोटकानी बैगा निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज सोनभद्र उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*अभियुक्त का नाम व पता-*
1.महेन्दर बैगा पुत्र छोटकानी बैगा निवासी जुडोली कोलान बस्ती थाना शाहगज, जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.आला कत्ल 02 अदद रस्सी का टुकड़ा।
2.एक अदद लाठी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार थाना शाहगंज सोनभद्र ।
2.उ0नि0 श्री दीनानाथ राम थाना शाहगंज सोनभद्र ।
3.हे0का0 सन्तोष कुमार यादव थाना शाहगंज सोनभद्र ।
4.हे०का० शिव प्रताप यादव थाना शाहगंज सोनभद्र ।

Author: Rajesh Sharma
.