वाराणसी : नवरात्रि की सातवें दिन मां कालरात्रि के दर्शन पूजन का विधान है,देर रात से मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़,मंगला आरती के बाद खोला गया दरबार,लोगों ने अपने परिवार और देश की खुशहाली की की कामना,महाकाल रात्रि को लोग नारियल चुनरी के साथ पान बहुत अधिक पसंद है,मां कालरात्रि का मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे कालिका गली में स्थित है
