Home » शहर » पतंजलि योग पीठ के नाम पर 2.21 लाख की ठगी :- फेक वेबसाइट बनाकर साइबर जालसाजों ने फंसाया, 5 बार में भेजे पैसे, FIR

पतंजलि योग पीठ के नाम पर 2.21 लाख की ठगी :- फेक वेबसाइट बनाकर साइबर जालसाजों ने फंसाया, 5 बार में भेजे पैसे, FIR

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी में पतंजलि योग पीठ के नाम पर 2.21 लाख रुपए के साइबर फ्राड का मामला सामने आया है। इस फ्राड के लिए फेक वेबसाइट का सहारा लिया गया और प्री बुकिंग के नाम पर पैसे हड़प लिए। इस मामले में भुक्तभोगी ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि उसने 5 बार में साइबर जालसाजों को ऑनलाइन पेमेंट किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पतंजलि योग पीठ की वेबसाइट से दिया झांसा भुक्तभोगी वाराणसी के भेलूपुर थानाक्षेत्र के गुरुधाम कालोनी के निवासी संजीव खेमका ने बताया- मै गूगल पर सर्च कर रहा था उसी समय पतंजलि योग पीठ के नाम की एक संस्था की वेबसाइट दिखी। इसपर कुछ सामानों के अग्रिम बुकिंग के लिए काल की तो उधर से आदमी ने खुद को कंपनी का आदमी बताया। उसने मुझसे ऑनलाइन पेमंट करने की बात कही थी।

5 बार में ट्रांसफर किए 2.21 लाख इसपर मै झांसे में आ गया और उसे 5 बार में करीब 2 लाख 21 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। 7 मार्च को मैंने ट्रांजैक्शन आईडी संजीव खेमका 50100399730643 HDFC Bank से पतंजलि योग पीठ 168701858185093 5066117XXXXX(Paytm) 50,000/- संजीव खेमका 50100399730643 HDFC Bank पतंजली योग पीठ 1687018581850093 5202503070261110(NEFT) 50,000/-संजीव खेमका 50100399730643 HDFC Bank पतंजलि योग पीठ 1687018581850093 5066153XXXXX(Paytm) 21,000/- नारायण कोठी प्राइवेट लिमिटेड 9999198306600 पतंजली योग पीठ 1687018581850093, 52025030702391980 (NEFT) 50,000/-प्रीति खेमका 50100399735819 पतंजलि योग पीठ 1687018581850093 52025030702901158 से 50,000/- भेजे।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कार्रवाई शुरू संजीव खेमका ने बताया- इस मामले में तहरीर दी है। भेलूपुर थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा ने बताया पीड़ित ने साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट 66C और 66D में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने जताया कि इस मामले की शिकायत साइबर अपराध शाखा में भी की जा चुकी हैं।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!