वाराणसी। दोस्तों संग मौज-मस्ती और फिजूलखर्ची के लिए एक 16 वर्षीय किशोर ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ डाली। कक्षा आठ में पढ़ने वाले इस लड़के ने गुरुवार को अपने परिजनों को फोन कर बताया कि उसे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है और रिहाई के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।
मोबाइल ट्रैकिंग से हुआ भंडाफोड़ : किशोर के पिता ने घबराकर बड़ागांव थाने में सूचना दी। इस पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रैक कराई। लोकेशन बसनी स्थित शिव मंदिर के पास एक बगीचे में मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वहां मौजूद किशोर को पकड़कर थाने ले आई।
बाइक से लिफ्ट लेकर पहुंचा था बसनी : थाने में पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि वह बड़ागांव बाजार से एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर बसनी पहुंचा था। उसने यह झूठी कहानी सिर्फ इसलिए रची थी ताकि दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सके। परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि इससे पहले भी किशोर घर से नकदी और गहने चोरी कर चुका है और दोस्तों के साथ सारा पैसा उड़ा चुका है।
समझाने पर मांगी माफी : बड़ागांव थानाध्यक्ष ने किशोर को उसके भविष्य का हवाला देकर समझाया, जिसके बाद उसने अपनी गलती स्वीकार की और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया। पुलिस ने उसे चेतावनी देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
