Home » शहर » पेट्रोल पंप मालिक से 1.20 लाख का फ्राड :- ट्रकों में तेल भरवाने का झांसा दिया, 7 बार में लिए पैसे; वाराणसी में FIR

पेट्रोल पंप मालिक से 1.20 लाख का फ्राड :- ट्रकों में तेल भरवाने का झांसा दिया, 7 बार में लिए पैसे; वाराणसी में FIR

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिक ने 1.20 लाख के फ्राड का मुकदमा दर्ज करवाया है। रामनगर भीटी स्थित राम-रघुवर एनर्जी स्टेशन के मालिक पीयूष सोनकर ने उक्त मुकदमा दर्ज कराया है। घटना जुलाई 2024 की है। 8 महीने बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।फोन करके बोला कई ट्रकें चलती हैं – पीड़ित पीयूष सोनकर ने बताया- 24 जुलाई 2024 को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा उसकी कई ट्रकें चलती हैं। आप का पेट्रोल पंप है और आप के नंबर पर मैंने 60 हजार और 90 हजार रुपए दो बार में ट्रांसफर कर दिए हैं। मेरी ट्रकें जाएंगी तो उनमे डीजल भरवा दीजिएगा। इसपर मैंने हामी भर दी।कहा नहीं आएंगी ट्रकें, पैसे कर दें वापस – पीयूष ने पुलिस को बताया- उसी दिन शाम में व्यक्ति ने फिर फोन किया और कहा कि ट्रकें नहीं आ पाएंगी आप पैसे वापस भेज दें। इसपर मैंने वजह पूछी की ट्रकें क्यों नहीं आ पाएंगी तो वह टाल-मटोल करने लगा और अपने पैसे वापस मांगने लगा। इसपर मैंने क्यूआर कोड मांगा तो उसने बेलीम रेहाना मकबुल के नाम की यूपीआई आईडी दिया।

7 बार में भेजे 1.20 लाख रुपए – पीड़ित ने बताया- इसके बाद व्यक्ति द्वारा भेजे गए बेलीम रेहाना मकबुल की यूपीआई आईडी पर 2000, 18000, 30000, टकेश्वर चतुर्वेदी के अकाउंट में 5000, दो बैंक आईडी पर 5-5 बार में 50000, रोहित पवन नागरारे के अकाउंट में 5000 और एक बैंक आईडी में चार बार में 20000 रुपए ट्रांसफर किए।

ट्रांसफर रुका तो पहुंचे बैंक, खुला राज – पीयूष ने बताया- इसके बाद जब ऑनलाइन ट्रांसफर रुक गया तो इसके लिए बैंक पहुंचे। वहां और ट्रांजेक्शन करने से पहले 60 हजार और 90 हजार आने का स्टेटस पूछा तो पता चला की ऐसा कोई पैसा अकाउंट में नहीं आया। इसपर फ्राड का एहसास हुआ। उक्त नंबर पर दोबारा काल किया तो नंबर से सही जानकारी नहीं दी गई। इधर अपने लोगों को लगाया पर 8 महीना बीतने पर भी कुछ नहीं हुआ तो पुलिस कंप्लेन की है।

संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज – इस संबंध में थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया- भीति स्थिति बीपीसीएल के पेट्रोल पंप मालिक ने फ्राड की तहरीर दी है। इसपर बीएनएस की धारा 318 (2) और 318 (4) में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि 8 महीने तक FIR क्यों नहीं दर्ज कराई गई थी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!