Home » शहर » बलात्कार पाक्सो एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 25000/- रू0 पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

बलात्कार पाक्सो एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 25000/- रू0 पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

चन्दौली : पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे रोकथाम अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा व राजीव कुमार सिसौदिया क्षेत्राधिकारी चकिया* के कुशल पर्यवेक्षण में मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 11/2025 धारा 137(2),143(4),64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त संजय पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पसियापुर थाना शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद(फतेहगढ़) को गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियुक्त मु0अ0सं0 11/2025 धारा 137(2),143(4),64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता- 1. संजय पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पसियापुर थाना शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद(फतेहगढ़) उम्र करीब 38 वर्ष।

अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 11/2025 धारा 137(2),143(4),64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी व बरामदगी का दिनांक व समय – 25.03.2025 को समय 08.05 बजे

स्थान गिरफ्तारीः- नेगुरा मोड़ नवही पुलिया के पास पीपल के पेड़ के पास।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1.मिर्जा रिजवान बेग- थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

2.उ0नि0 संगम लाल द्विवेदी

3.उ0नि0 संतोष कुमार

4.का0 मनीष यादव

5.का0 दीपक कुमार

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!