Home » शहर » GIS 2025: सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया भरोसा, “यह समिट प्रदेश को आर्थिक प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी”

GIS 2025: सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया भरोसा, “यह समिट प्रदेश को आर्थिक प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी”

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सकल राज्य घरेलु उत्पाद (GSDP) में मध्य प्रदेश बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वाधिक वार्षिक विकास दर वाला राज्य है। पिछले 12 वर्षों में मध्यप्रदेश का सकल घरेलु उत्पाद लगभग 4 गुना हुआ है।

GIS 2025: मध्य प्रदेश में आज से शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर बहुत आशान्वित प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भरोसा जताया है कि यह समिट प्रदेश को आर्थिक प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वचनों और मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार जताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 24 फरवरी को भोपाल में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 (जीआईएस 2025, GIS 2025) का शुभारम्भ किया, प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारों की तारीफ करते हुए कहा कि दो दशक पहले तक जहाँ एमपी में लोग निवेश करने से डरते थे अब भाजपा सरकारों के गवर्नेंस ने 20 साल में माहौल बदल दिया, अब एमपी निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई दी।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!