वाराणसी :- कांग्रेस नेता अजय राय बीएचयू में धरनारत छात्र से मिलने पहुंचे और कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्र शिवम सोनकर के साथ पी.एच.डी प्रवेश प्रक्रिया में अन्याय पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। सामान्य श्रेणी ने द्वितीय स्थान आने के बाद भी अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।
इन्होंने कहा कि शिवम 8 बार नेट क्वालीफाई किए है। उनके विभाग में RET EXEMPTED श्रेणी में 3 सीटें खाली होने के बावजूद 2 ही सीटें उपलब्ध हैं। इस कारण उन्हें प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रखा जा रहा है। एक दलित छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित रखना सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।
इन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकिया न केवल उच्च शिक्षा में सामाजिक न्याय के खिलाफ है, बल्कि यह दलित छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के साथ भी अन्याय है। यह स्थिति अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों को बाधित करने का एक गंभीर उदाहरण है जो संविधान के समता व सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों के विपरीत है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दलित छात्र शिवम सोनकर के साथ हो रहे अन्याय की जितनी निन्दा की जाए कम है इस सरकार को शिक्षा से कोई मतलब नहीं है। इन्होंने कहा कि लगातार बीएचयू परिसर में अन्याय की घटनाएं सामने आती रहती है पर महामना की बगिया को बचाने की लड़ाई हम कांग्रेसजन लड़ेंगे छात्रों के अधिकार की लड़ाई हम लड़ेंगे।
*संसद में उठा बीएचयू पीएचडी विरोध का मामला*
बीएचयू में पीएचडी एडमिशन के विरोध में सेंट्रल ऑफिस पर सातवें दिन और कुलपति आवास पर पांचवें दिन लगातार दलित छात्र का धरना जारी रहा। मालवीय शांति अनुसंधान केंद्र में प्रवेश के लिए जूझ रहे शिवम सोनकर का मामला मंगलवार को संसद में भी उठा। नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि बीएचयू में पीस रिसर्च के छात्र के साथ अन्याय हो रहा है। सीट खाली है तो प्रवेश क्यों नहीं दिया जा रहा है।
वहीं कौशांबी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने भी शिक्षा राज्यमंत्री सुकांता मजूमदार को लेटर लिखा है। हाई प्रोफाइल मामला होने के बाद बीएचयू के परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए आज पत्रकारों से बातचीत भी की जाएगी। सेंट्रल ऑफिस पर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि सब लैटर्न स्टडीज में मुख्य डिसीप्लीन विषय से प्रवेश नहीं मिला, जबकि एलाइड वाले इंटरव्यू दे रहे थे।

Author: Rajesh Sharma
.