मुरादाबाद:जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान भिड़े बीजेपी के दो बड़े नेता। जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली सिंह और कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह के बीच तीखी नोकझोंक। विधायक के बोलने पर भड़की जिला पंचायत अध्यक्ष। विधायक रामवीर सिंह से कहा ये कोई विधानसभा नहीं। वहा जाकर शोर मचाओ यहां नहीं। विधायक रामवीर द्वारा कुछ मुद्दे उठाने पर भड़की अध्यक्ष। विधायक और अध्यक्ष दोनों एक दूसरे को मर्यादा मैं रहने को बोलते है। बीजेपी के बाकी नेताओं ने कराया दोनों को शांत। सोशल मीडिया मैं वायरल हो रहा है वीडियो।
