वाराणसी :- IMS BHU: राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने एक बार फिर आईएमएस बीएचयू में एक ही छत के नीचे बुजुर्ग मरीजों के इलाज के लिए बनने वाले जीरियाट्रिक सेंटर का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस सेंटर को बुजुर्ग मरीजों के लिए उपयोगी बताया। इसके पहले भी वह राज्य सभा में इस सेंटर के बनाए जाने का मुद्दा उठा चुकी हैं। बीएचयू अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पास जीरियाट्रिक सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें अस्पताल आने वाले बुजुर्ग मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएंगी। बुधवार को राज्यसभा में सीमा द्विवेदी ने कहा कि सरकार बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण की बात करती हैं। इसके अलावा अन्य लोगों के बेहतर इलाज के बारे में भी सोचती है। इसी क्रम में बुजुर्गों की सेहत के लिए भी बेहतर काम किया है। पूरे देश में बुजुर्गों के बेहतर इलाज के लिए केवल दो एजिंग सेंटर थे लेकिन पूर्वांचल में कोई एजिंग सेंटर नहीं था। सरकार ने बीएचयू में जीरियाट्रिक सेंटर खोलकर बुजुर्गों का एक ही छत के नीचे इलाज करने का प्रबंध किया है। इसमें सीटी स्कैन, डायलिसिस, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए बुजुर्गों को चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
