Home » शहर » वाराणसी के पिंडरा के किसानों का मुद्दा सपा सांसद प्रिया सरोज ने संसद में उठाया, जानिए पूरा मामला

वाराणसी के पिंडरा के किसानों का मुद्दा सपा सांसद प्रिया सरोज ने संसद में उठाया, जानिए पूरा मामला

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी: संसद कार्यवाही चल रही है। मंगलवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष भाजपा को अलग-अलग मुद्दों पर घेर रही है। इस बीच, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मछली शहर से समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज ने वाराणसी की पिंडरा विधानसभा के किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने पिंडरा में बनने वाली टाउनशिप को रद्द करने या फिर दूसरी जगह इसको ले जाने की मांग उठाई। यह टाउनशिप 10 गांवों में बनाई जानी थी। जिसका गांवों के किसानों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि रोक लगने के कारण किसान अपनी जमीन तक नहीं बेच पा रहे हैं। इससे उनको काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है।

सांसद प्रिया सरोज ने संसद में कहा कि पिंडरा विधानसभा के किसानों को पिछले दो साल से अपनी जमीन बेचने और निर्माण करने में परेशानी हो रही है। काशी द्वार योजना के तहत 900 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण की योजना थी, लेकिन किसानों के विरोध के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बावजूद ज़मीन की रजिस्ट्री और निर्माण पर रोक बनी हुई है, जिससे किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने काशी द्वार योजना को रद्द करने या फिर इसे कहीं और बसाए जाने की मांग की। साथ ही किसानों की ज़मीन पर लगी रोक हटाए जाने की आवाज उठाई, ताकि वे अपनी जरूरतों के अनुसार जमीन का उपयोग कर सकें।

वाराणसी के पिंडरा तहसील के 10 गांवों में सरकार ने 900 एकड़ जमीन पर टाउनशिप बसाने की योजना बनाई थी। जिसका गांवों के किसानों ने विरोध किया। अधिकारियों और सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी किसान नहीं माने। जिसके कारण सरकार को इस योजना को स्थगित करना पड़ा था। हालांकि, यहां जमीन बिक्री और रजिस्ट्री पर लगी रोक अभी भी लागू है, जिससे किसान अपनी जमीन नहीं बेच सकते हैं। किसानों को इससे काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। संसद में मंगलवार को सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि जमीन बिक्री पर लगी रोक हटाई जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके।

बता दें कि पिंडरा विधानसभा वाराणसी जिले अंतर्गत आती है, लेकिन यह वाराणसी लोकसभा सीट में नहीं आता है। पिंडरा विधानसभा सीट मछली शहर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। वाराणसी लोकसभा सीट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!