Home » शहर » वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईदगाहों वह मस्जिदों में ईद की नमाज, मुल्क की तरक्की के लिए हुई दुआ

वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईदगाहों वह मस्जिदों में ईद की नमाज, मुल्क की तरक्की के लिए हुई दुआ

Facebook
Twitter
WhatsApp

काशी समेत देशभर में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सोमवार की सुबह वाराणसी में ज्ञानवापी और नदेसर स्थित जामा मस्जिद समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। शांतिपूर्ण आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है।

ज्ञानवापी समेत सभी मस्जिदों में सुबह से जमाजी पहुंचने लगे थे। इसके बाद लोगों ने नमाद अदा की और गले मिलकर एक- दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान अधिकारियों फ्लैग मार्च निकाला। जिले में हर जगह शांति और सौहार्द का माहौल है।

ईद की नमाज के दौरान क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। एडिशनल सीपी (क्राइम) राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

*सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर*

ईद उल अजहा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिशों को रोकने के लिए पुलिस विशेष निगरानी रख रही है।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!