Home » शहर » वाराणसी में निवेशकों को 01 हजार करोड़ का नुकसान ,भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी..

वाराणसी में निवेशकों को 01 हजार करोड़ का नुकसान ,भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी..

Facebook
Twitter
WhatsApp

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते वाराणसी के निवेशकों को बीते चार दिनों में लगभग एक हजार करोड़ की चपत लगी है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। जिसकी वजह से निवेशकों तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। बीएसई सेंसेक्स आज 1414.33 की गिरावट के साथ 73,198.10 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 420.35 अंक की गिरावट के साथ 22, 124.70 पर बंद हुआ है। निवेशक लगातार सेंसेक्स बोर्ड पर नजर बनाए हुए हैं। उधर, शेयर मार्केट पर करीब से नजर रखने वाले एक्सपर्ट का कहना है कि यह सही समय है शेयर खरीदने के लिए, बस थोड़ी सतर्क नजर बनाए रखने के जरूरत है।

वाराणसी में शेयर मार्केट से लगभग 05 लाख लोग जुड़े हुए हैं। इन पांच लाख लोगों ने शेयर मार्केट में लगभग 40 हजार करोड़ रुपए निवेश कर रखा है। बाजार के क्रैश होने के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला बताया जा रहा है। ट्रंप ने 27 फरवरी को ऐलान किया था कि मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क 4 मार्च से लागू होगा। इस ऐलान ग्लोबल बाजार में हलचल मच गई है जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले चार दिनों तक बाजार गिरेगा।

जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट …

हर चार साल पर आती है गिरावट : शेयर मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट राकेश चौरसिया का कहना है कि निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। हर चार साल के बाद शेयर मार्केट में भारी हलचल होती है। 2008 में लेमन ब्रदर के टूटने पर शेयर बाजार में हाहाकार मचा था। 2012 में 2 जी घोटाले के चलते मार्केट टूटा था। 2016 में चीन नोटबंदी के चलते मार्केट गिरा था। 2020 में कोरोना के चलते शेयर बाजार धड़ाम हो गया था। वर्तमान में ट्रंप के टैरिफ प्लान के चलते शेयर बाजार लगातार नीचे जा रहा है।

सही समय है निवेश का : एक्सपर्ट की राय है कि शेयर खरीदने का यही सही समय है। छह महीने बाद मार्केट में तेजी आएगी और पूरी उम्मीद है कि अगले तीन साल में ढाई से तीन गुना रिटर्न निवेशकों को मिलेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि आप शेयर बाजार में किसपर पैसा लगा रहे हैं।

इस सेक्टर में निवेश से होगा लाभ : एक्सपर्ट का मानना है कि वर्तमान में डिफेंस, रेलवे, वाटर, रोड इंफ्रा, हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी कम्पनियों में पैसा लगाना चाहिए। इनका भविष्य अच्छा है और ये तगड़ा रिटर्न देंगे।

डूब गए तीन लाख, फिर लगाया पैसा : शेयर मार्केट में मची हलचल के चलते वाराणसी के लोगों के लगभग एक हजार करोड़ नुकसान में चल रहे हैं। सिगरा निवासी अमित दुबे शेयर की मार्केट प्राइस 10 लाख से घटकर 07 लाख हो गई है। अमित का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं, मार्केट फिर ऊपर आयेगा तो फिर से लाभमिलेगा। मार्केट के डाउन होने के साथ ही अमित ने विभिन्न कंपनियों के एक लाख रुपए मूल्य के शेयर खरीदे हैं। कहना है कि अभी इन कंपनियों के शेयर प्राइस कम है, भविष्य में इनके रेट ऊपर जाएंगे इसलिए यह सही समय है अपने नुकसान की भरपाई के लिए उन कंपनी के शेयर खरीदे जिनका मूल्य गिरा है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!