Home » शहर » वाराणसी में बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला का मंगलसूत्र छीना, सड़क पर बिलखती रही पीड़िता

वाराणसी में बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला का मंगलसूत्र छीना, सड़क पर बिलखती रही पीड़िता

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : वाराणसी के मिर्जामुराद बाजार स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज पिलर नंबर 1 के पास को दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह महिला के गले पर झपट्‌टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया।महिला एक शादी समारोह से लौट रही थी और उसके साथ बच्चे भी थे। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। महिला उन्हें पकड़ने के लिए चीख चिल्लाती और बिलखती रही। सूचना पर पहुचे परिजनों के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंच लिखित सूचना दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खगरामपुर जो अपने मायका में रहने वाली पूनम देवी पत्नी अवधेश चौहान अपनी माता सितारा देवी और बच्चों के साथ बीते सोमवार को चौकाघाट एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। मंगलवार को वापस लौटते समय राने चट्टी (मिर्जामुराद) बस से उतरकर पैदल अपने घर के लिए रोड से जा रही थी। इसी दौरान श्यामामाता मंदिर की तरफ से जाते समय कछवा रोड से मिर्जामुराद बाजार की तरफ जा रहे बाइक सवार बदमाशों ने पूनम के गले पर झपट्टा मार कर सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए। इधर, पीड़ित महिला मिर्जामुराद थाने पहुंची और लिखित सूचना दी। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए सबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!