वाराणसी :-दो दिन से लापता 10वीं के छात्र शनि का शव शनिवार को वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में एक कुएं से बरामद हुआ। शरीर पर चोट के निशान मिलने से परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपहरण और हत्या की जांच की मांग की है।
27 फरवरी को लापता हुआ था छात्र
मृतक की पहचान अमिनी गांव निवासी मुकेश प्रजापति के बेटे शनि के रूप में हुई। शनि सरस्वती ज्ञान मंदिर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। परिजनों के अनुसार, वह 27 फरवरी की सुबह घर से टहलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
कुएं से बदबू आने पर हुआ खुलासा
थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। शनिवार को अमिनी गांव के कुएं से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने अंदर झांककर देखा, तो पानी में एक शव तैरता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Rajesh Sharma
.