सोनभद्र। सोमवार को सपा ज़ोन प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपाइयों द्वारा शक्तिनगर स्थित एनसीएल खड़िया परियोजना के सीजीएम ऑफिस पहुंचे जहां पर सपाइयों के द्वारा खड़िया परियोजना में अधिक भार हटाने का कलिंगा कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड में स्थानीय विस्थापित प्रभावित लोगों को 80% समायोजन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया गया है सोनभद्र जिले का यह क्षेत्र न केवल पिछड़ा है बल्कि आदिवासी बाहुल्य इलाका भी है जहां पर आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है ऐसे में नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा एनसीएल खड़िया परियोजना को स्थापित करने के लिए स्थानीय लोगों की भूमि को अधिग्रहित कर लिया गया था तब यह आश्वासन था कि स्थानीय निवासियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा तथा परियोजना के विकास से यहां के लोगों का आर्थिक लाभ एवं रोजगार के अवसर भी मिलते रहेंगे। लेकिन ऐसा कुछ खड़िया परियोजना के आसपास के शिक्षित और प्रशिक्षित युवा बेरोजगारी का डांस झेल रहे हैं अब ऐसे में आउटसोर्सिंग का काम करने वाली कलिंगा कंपनी को मिला है जिसमें कुशल एवं अर्ध कुशल श्रमिकों की आवश्यकता भी होगी ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय भूमि स्थापित तो एवं प्रभावितों के परिवारों को 80% रोजगार उपलब्ध कराई जाने की मांग की गई है। यह भी कहा गया है कि अगर इस मामले में किसी प्रकार की अनदेखी की गई तो समाजवादी पार्टी स्थानिक भूमि स्थापित परिवारों के साथ व्यापक रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी एनसीएल परियोजना के ऊपर थोप दी गई है।

Author: Rajesh Sharma
.