वाराणसी : आज दिनांक 10.03.2025 को डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा माह-ए-रमजान, होलिकादहन/होली तथा ईद के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत यातायात पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी में अवस्थित सभागार में पीस कमेटी तथा माह-ए-रमजान, होलिकादहन/होली तथा ईद के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले आयोजको संयाजको के साथ गोष्ठी किया गया। तथा पीस कमेटी एवं आयोजको संयाजको से उक्त पर्व के दृष्टिगत आने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया। तथा सम्बन्धित को समस्याओ के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त गोष्ठी में श्री चन्दकान्त मीना, पुलिस उपायुक्त, जोन वरूणा, श्री गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त, गोमती/मुख्यालय, श्रीमती नीतू काद्यान, अपर पुलिस उपायुक्त, वरूणा जोन, श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध एवं श्री संजीव शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, रोहनिया, एवं श्री आनन्द सिंह रातपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
