Home » शहर » सोनभद्र : चोपन में देवर ने भाभी को पीटा, पारिवारिक कलह ने लिया हिंसक रूप, बच्चे भी घायल

सोनभद्र : चोपन में देवर ने भाभी को पीटा, पारिवारिक कलह ने लिया हिंसक रूप, बच्चे भी घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड-09 में पारिवारिक विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब एक देवर ने अपनी भाभी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसे आनन-फानन में सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

देवर की गुंडागर्दी यहीं नहीं रुकी, जब महिला के बच्चे अपनी मां को बचाने आए, तो आरोपी ने उन्हें भी थप्पड़ों से पीटा. घायल महिला का आरोप है कि उसका देवर उस पर साल भर पहले चोरी हुए गहनों का इल्जाम लगाता है, और इसी बात को लेकर अक्सर मारपीट करता है.पड़ोसियों ने बताया कि मारपीट की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायल महिला ने बताया कि गहनों की चोरी के शक में उसका देवर पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है. महिला ने बताया,पुलिस के पास जाने पर मामला शांत हो जाता है, लेकिन फिर देवर अपना आपा खो बैठता है और मारपीट करने लगता है. वह अक्सर हमारे बच्चों पर भी हाथ उठाता है. आज उसने हमें और बच्चों को भी पीटा है, जिससे बच्चों को भी चोटें आई हैं.
घायल महिला के पति ने बताया कि आरोपी भाई बार-बार गहनों को लेकर मारपीट करता है, जबकि गहने साल भर पहले चोरी हुए थे. उन्होंने बताया, “गहने चोरी होने के बाद पूरे घर की तलाशी ली गई थी, लेकिन गहने नहीं मिले. हमने गहनों को लेकर कसम भी खाई थी. जब मामला थाने पहुंचा, तो पुलिस ने भी उसे समझाया और कहा कि जब तुमने चोरी होते नहीं देखा, तो इल्जाम कैसे लगा सकते हो. घायल महिला के पति ने बताया कि फिलहाल उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वे पहले अपनी घायल पत्नी का इलाज करा रहे हैं.

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!