वाराणसी :- आईआईटी-बीएचयू में रविवार की रात एडीवी ग्राउंड पर मशहूर सिंगर रफ्तार ने रैप म्यूजिक से टेक्नोक्रेट्स की चाल बदल दी। 500 पुलिस-सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और 10 हजार से ज्यादा ऑडियंस की ड्रोन से निगरानी के बीच रफ्तार ने बैक-टू-बैक आठ रैप गाने गाकर लोगों को झूमा दिया।
‘छोरी ताक्के से’, ‘मने घणा कसूता लागे से….’ और ऐसी धाकड़ है, धाकड़ है…. पर पूरा एडीवी ग्राउंड पर नाच उठा। मंच पर गाते-गाते रफ्तार ने बोबा- ‘ऐसी धाकड़ हैं.. बनारस की लड़कियां…।’
इसके बाद रफ्तार ने यो यो हनी सिंह का ‘अंग्रेजी बीट…’ भी गाया और ऑडियंस से भी सुर में सुर मिलवाया। ‘सारा जमाना हसीनों का…’ पर ऑडियंस को दीवाना बना दिया। इस पर सभी टेक्नोसेवियों ने जमकर ठुमके लगाए। यहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए। ग्राउंड पर कहीं बवाल न पूरे दो घंटे तक टेक्नेक्स आयोजकों, आईआईटी-बीएचयू प्रशासन और पुलिस की सांसें थमी रहीं। भारी भीड़ के चलते रफ्तार का म्यूजिक शो एक घंटे देरी 8 बजे से शुरू हुआ और रात 9 बजे ही खत्म हो गया। 500 सुरक्षाकर्मियों के साथ ही एसीपी द्वारा पूरे इवेंट की ड्रोन से निगरानी की गई।
म्यूजिक शो में खलल न पड़े इसके लिए शाम 4 बजे तक पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। 50 पुरुष सब इंस्पेक्टर, 20 महिला सब इंस्पेक्टर, 100 कॉन्स्टेबल , 50 महिला, 20 जवानों की एक पांटून पीएसी , फायर टेंडर, सादे ड्रेस में 40 आरएक्षी की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से 100 सुरक्षा गार्ड, 39 प्रॉक्टर के साथ काफी हद तक फैकल्टी भी सुरक्षा और चेकिंग के लिए मैदान के इर्दगिर्द उतारी गई। 4-4 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए थे। बिना पास वालों को इंट्री नहीं दी गई।
