सारनाथ : शहरी सीएचसी सारनाथ की ओपीडी में आने वाली गर्भवती महिलाओं से बाहरी लैब के कर्मचारी उन जांच को कराने का पैसा ले रहे हैं, जो सीएचसी में नहीं होती है। 28 मार्च से एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। सारनाथ में पहले पीएचसी चलती थी, वहां स्थानीय लोगों और देश, विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए पीएचसी से सीएचसी बनाया गया। पिछले सप्ताह शुक्रवार दोपहर आई दो गर्भवती महिलाओं ने ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने अन्य जांच के साथ ही थायरायड की जांच भी लिखी। इसी बीच बाहर के एक लैब का कर्मचारी वहां मौजूद था, उसने महिलाओं से बातचीत कर जांच करवाने की बात कही। उसने महिलाओं से रुपये मांगे। दो महिलाओं में एक राजी हो गई, उसने महिला चिकित्सक कक्ष के सामने ही पैसे दिए और वह लैब कर्मचारी ने पैसे गिनकर जेब में रख लिए। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि खून की जिन जांच की सुविधा नहीं है, उसकी जानकारी मरीजों को दे दी जाती है। बाहर से लैब संचालक के ओपीडी में आकर जांच के नाम पर पैसा लेने की कोई जानकारी नहीं है।
बोले सीएमओ सारनाथ सीएचसी में बाहरी लैब के कर्मचारी कैसे घूम रहे हैं, मरीजों से क्यों पैसे लिए जा रहे हैं। इस पर अधीक्षक से जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करवाई जाएगी। *- डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ*
