सुमंगला योजना के नाम पर तीन हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बीरभानपुर निवासी प्रियांशु उर्फ सनी उपाध्याय ने बताया कि उनकी भाभी ने बेटी को जन्म दिया है। उसका सुमंगला योजना का फार्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भरा गया था।
रविवार की दोपहर सनी के मोबाइल पर कॉल आई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम सिंह ने सुमंगला योजना का फार्म भरा है, उसका पैसा आपके खाते में जाएगा। आपकी ओर से पैसा भेजने पर आठ हजार रुपये भेजा जाएगा।सनी ने कॉल करने वाले के खाते में तीन हजार रुपये भेज दिया। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि आपके द्वारा भेजे गए पैसे का पता नहीं लग रहा है। इस पर सनी को समझ में आया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। इसी तरह गांव की कोमल देवी के खाते से भी पांच हजार रुपये का भुगतान कराया गया। उधर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि कोई भी फोन आता है तो पहले उनसे संपर्क करें।
कॉल कर जान से मारने की धमकी दी सिंधौरा थाने में ओदार गांव निवासी रतन कुमार ने कॉल कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर अनजान नंबर से उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ ही कॉल करने वाले ने छेड़खानी के मुकदमे में भी फंसाने की धमकी दी। इस संबंध में सिंधौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
