वाराणसी :- सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले वाहनों पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की ओर से आदेश दिया गया है। शहर के आउटर इलाकों में बड़े वाहनों को सड़क किनारे खड़ा किया जा रहा है। इसके चलते यातायात पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यातायात पुलिस के साथ मिलकर इन वाहनों का चालान करवाएं। सभी वाहन चालकों को सचेत किया गया है कि मुख्य मार्गों पर किसी प्रकार के वाहनों को खड़ा न करें। अन्यथा इन पर कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ की जांच में बिना हेलमेट के मिले 102 वाहन सवार बिना हेलमेट पहने के दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने और ट्रिपलिंग पर वाहनों का चालान किया गया। बिना हेलमेट पर 102 वाहन स्वामियों का चालान किया गया। आरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार ने वाहन चालकों से अपील किया कि वैध ड्राइविंग लाइसेंस व अद्यतन वाहन दस्तावेज़ हमेशा साथ रखें। साथ ही, आमजन को केवल बीआईएस मानक वाले प्रमाणित हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। अभियान में एआरटीओ श्यामलाल, सुधांशु और पीटीओ मिथिलेश सिंह आदि रहे।
