Home » ताजा खबर » दिन भर की प्रमुख खबरें…

दिन भर की प्रमुख खबरें…

Facebook
Twitter
WhatsApp

बच्चों के भोजन में अब दस प्रतिशत कम तेल का होगा इस्तेमाल, केंद्र सरकार ने इस वजह से लिए ये फैसला पीएम मोदी ने हाल में मन की बात में बढ़ते मोटापे को लेकर गहरी चिंता जताई थी व सुझाव दिया था कि हम खाने में दिन प्रतिदिन तेल के इस्तेमाल में दस प्रतिशत की कमी करके इससे बच सकते है।पीएम के इस सुझाव के बाद शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को इससे निपटने को लेकर एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए है।मोटापे से निपटने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र का असर अब जल्द ही स्कूली बच्चों को पीएम पोषण योजना के तहत मिलने वाले दोपहर के भोजन सहित स्कूलों की कैंटीन व छात्रावासों में दिखेगा। जहां बच्चों के भोजन में पहले की तुलना में दस प्रतिशत कम खाने के तेल का इस्तेमाल होगा।मौजूदा समय में पीएम पोषण योजना के तहत स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में प्रति बच्चा प्राइमरी स्तर पर पांच ग्राम और अपर प्राइमरी स्तर पर साढ़े सात ग्राम खाने के तेल के इस्तेमाल का तय मानक है। इस योजना के तहत देश के 11.20 लाख स्कूलों के 11.80 करोड़ बच्चों को हर दिन दोपहर का ताजा भोजन मुहैया कराया जाता है।पीएम मोदी ने हाल में मन की बात में बढ़ते मोटापे को लेकर गहरी चिंता जताई थी व सुझाव दिया था कि हम खाने में दिन प्रतिदिन तेल के इस्तेमाल में दस प्रतिशत की कमी करके इससे बच सकते है।

अप्रैल-जून में 15+ राज्यों में गर्मी का कहर, पूर्वी यूपी में 10 दिन लू की चेतावनी; जानिए मौसम का हाल मौसम विभाग (IMD) ने मार्च खत्म होने से पहले ही देश के कई हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुके तापमान के बीच इस साल भीषण गर्मी और लू को लेकर चेतावनी दी है। IMD के मुताबिक इस साल लू के थपेड़े दोगुने होंगे। अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। 15 से अधिक राज्यों में गर्म हवाओं का कहर दिखेगा। मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन महीने के दौरान 10 से 11 दिन लू चलेगी,महापात्र ने कहा, जिन राज्यों में सामान्य से अधिक गर्म हवाएं चलने की संभावना है, उनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी भाग शामिल हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन लू चलने की संभावना है।

भारत का विदेशी ऋण बढ़कर 717.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर हुआ; वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े भारत का विदेशी ऋण दिसंबर 2024 के अंत तक 717.9 अरब डॉलर हो गया। दिसंबर 2023 की तुलना में ये 10.7 फीसदी अधिक है। दिसंबर 2023 में भारत का विदेशी ऋण 648.7 अरब डॉलर था। तिमाही विदेशी ऋण रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2024 के अंत में विदेशी ऋण में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले साल इसी समय भारत का विदेशी लोन 712.7 अरब डॉलर था। दिसंबर 2024 के अंत में विदेशी ऋण और जीडीपी का अनुपात 19.1 प्रतिशित रहा। सितंबर में यह 19 फीसदी था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के बकाया बाहरी ऋण में कमी आई है। हालांकि, गैर-सरकारी क्षेत्र का बकाया ऋण दिसंबर 2024 के अंत में सितंबर 2024 के अंत के स्तर से अधिक हो गया। बकाया ऋण से जुड़ी इस रिपोर्ट के मुताबिक गैर-वित्तीय निगमों के बकाया ऋण का हिस्सा 36.5 प्रतिशत था। इसके बाद 27.8 फीसदी लोन, जमा स्वीकार करने वाले निगमों (केंद्री. बैंक छोड़कर) का है। केंद्र सरकार का हिस्सा 22.1 फीसदी है, जबकि अन्य वित्तीय निगमों का हिस्सा 8.7 फीसदी था।

म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही, भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3900 से अधिक घायल हुए हैं। करीब 150 लोग लापता हैं और 35 लाख लोग बेघर हो गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है, लेकिन हजारों लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। भारत ने म्यांमार के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। दो नौसैनिक जहाज भेजे गए हैं, जिनमें 118 चिकित्साकर्मी और राहत सामग्री शामिल है। पांच सैन्य विमानों से मेडिकल उपकरण और बचाव दल भी भेजे गए हैं। मांडले को राहत अभियान का केंद्र बनाया गया है। अन्य देशों की सहायता: चीन ने 118 सदस्यीय टीम और 10 करोड़ युआन की सहायता भेजी है। अमेरिका ने मदद का आश्वासन दिया है, हालांकि अब तक भेजी गई सहायता की पुष्टि नहीं हुई है। दक्षिण कोरिया ने 20 लाख डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की है। न्यूजीलैंड ने रेड क्रॉस के जरिए 20 लाख न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) की सहायता भेजी है। भूकंप के बाद राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है, लेकिन हालात अब भी बेहद गंभीर बने हुए हैं।

नागपुर में रोड शो से दीक्षाभूमि तक, पीएम मोदी का भव्य स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नागपुर दौरे की कुछ खास झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा की और लोगों के स्नेह व गर्मजोशी के लिए आभार जताया। नागपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भव्य रोड शो में हिस्सा लिया, जहां उन पर पुष्पवर्षा की गई। माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी, इस दौरान उनके साथ नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और मोहन भागवत मौजूद रहे। आरएसएस मुख्यालय पहुंचकर संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिवराव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीक्षाभूमि का दौरा कर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दीक्षाभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन शुरेई ससाई भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर नागपुर में भारी उत्साह देखने को मिला।

अखिलेश यादव के गौशाला बयान पर मंत्री नन्दी का पलटवार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गौशालाओं को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना अखिलेश यादव के मानसिक दिवालियेपन का लक्षण है। मंत्री नन्दी ने कहा कि गौमाता सनातन धर्म में पूजनीय हैं और उनके गोबर से बने उत्पादों की वैश्विक मांग है। उन्होंने अखिलेश यादव पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने कुल को कलंकित कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने पुलिस पर लगाया ईदगाह जाने से रोकने का आरोप सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर आधे घंटे तक रोका गया, जबकि पहले कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं हुई। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को संविधान से नहीं, बल्कि भाजपा से चलाया जा रहा है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाओं की कमी का भी मुद्दा उठाया। ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने सभी को ईद की बधाई दी और कहा कि यह भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है।

वक्फ संशोधन विधेयक पर सरकार का बड़ा बयान, विरोध करने वालों पर निशाना केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को संसद में पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में है और इससे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी। रिजिजू ने आरोप लगाया कि विधेयक का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है और जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे संसद में चर्चा में भाग लें और अनावश्यक भ्रम न फैलाएं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया कि यह विधेयक वर्तमान बजट सत्र में पेश किया जाएगा और इससे किसी समुदाय के अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं, केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (KCBC) ने विधेयक का समर्थन करते हुए सांसदों से इसे पारित कराने की अपील की है।

नई शिक्षा नीति पर सोनिया गांधी का केंद्र पर हमला, कहा – शिक्षा प्रणाली का “नरसंहार” रोका जाए तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच नई शिक्षा नीति (NEP 2020) में हिंदी थोपने के विवाद के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई शिक्षा नीति सत्ता के केंद्रीकरण, शिक्षा के व्यावसायीकरण और पाठ्यक्रम के सांप्रदायिकरण को बढ़ावा देती है। सत्ता का केंद्रीकरण – राज्यों से बिना परामर्श लिए नीतियां लागू की जा रही हैं। शिक्षा का व्यावसायीकरण – गरीबों को महंगे निजी स्कूलों के हवाले किया जा रहा है। पाठ्यक्रम का सांप्रदायिकरण – एनसीईआरटी की किताबों में बदलाव कर इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार अपने पास ले लिया है, जिससे संघीय ढांचे को नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शिक्षा संस्थानों में विचारधारा विशेष के लोगों की नियुक्ति कर रही है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से शिक्षा प्रणाली के “नरसंहार” को रोकने और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नीतियों में बदलाव करने की मांग की।

महाकुंभ के दौरान रेलवे को हुआ लाखों का नुकसान, 11 गिरफ्तार प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिससे रेलवे को भारी नुकसान हुआ। महाकुंभ के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की 23 घटनाएं दर्ज की गईं। 3.13 लाख रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ। 22 ट्रेनें क्षतिग्रस्त हुईं, जिसमें दरवाजे और खिड़कियां टूटने की घटनाएं शामिल हैं। रेलवे ने इस संबंध में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रयागराज स्टेशन पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिनमें से 116 फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक से लैस थे। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के 15,000 कर्मी तैनात किए गए। प्रमुख ट्रांजिट स्टेशनों जैसे अयोध्या, दीन दयाल उपाध्याय और पटना पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई। 2023 से अब तक वंदे भारत समेत ट्रेनों पर 7,900 से ज्यादा पथराव की घटनाएं दर्ज हुईं। रेलवे को 5.79 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। रेलवे प्रशासन ने नुकसान की भरपाई और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

ट्रंप के ऑटो टैरिफ के जवाब में भारत उठाएगा बड़ा कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद भारत कस्टम ड्यूटी में बदलाव पर विचार कर रहा है। अमेरिका से आयात होने वाले ऑटो पार्ट्स पर 10-15% कस्टम ड्यूटी घटाने या खत्म करने की योजना। इससे भारतीय ऑटो उद्योग पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि महंगे अमेरिकी ऑटो पार्ट्स भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं हैं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संतुलन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है। दोनों देशों के अधिकारी ऑटो पार्ट्स पर संभावित टैरिफ छूट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। भारत ने अमेरिका को व्यापार विवाद हल करने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने की सलाह दी है। भारत का जोर टैरिफ की बजाय व्यापार समझौते पर है। यह फैसला भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को झटकों से बचाने के लिए लिया जा सकता है।

पीएफ ऑटो सेटलमेंट में बड़ा बदलाव, अब 5 लाख रुपये तक तुरंत मिलेगा पैसा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ निकासी की प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। अब ऑटो-क्लेम सेटलमेंट (ASAC) की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा रही है। अब पीएफ एडवांस क्लेम 5 लाख रुपये तक होगा, जिसे 3-4 दिन में निपटाया जाएगा। पहले यह प्रक्रिया 10 दिन या अधिक लगती थी। अब शादी, शिक्षा और घर खरीदने के लिए भी ऑटो-क्लेम सुविधा मिलेगी। पहले यह सुविधा सिर्फ बीमारी और अस्पताल खर्च के लिए थी। 95% क्लेम ऑटो-प्रोसेस होंगे, जिससे पैसा जल्दी मिलेगा। निकासी प्रक्रिया 27 चरणों से घटाकर 18 की गई, जल्द ही सिर्फ 6 चरणों में पूरा होगा। जल्द ही यूपीआई और एटीएम से पीएफ निकासी की सुविधा भी शुरू होगी। ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मंजूरी मिलते ही यह सुविधा लागू हो जाएगी। संभावना है कि मई-जून तक यूपीआई और एटीएम से पीएफ निकासी की सुविधा शुरू हो जाएगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!