“मुजफ्फरनगर के SSP साहब को कहना चाहता हूं कि आपने हमारे टिकैत साहब की पगड़ी पर वार करवाया है, आप 10 दिन का समय दे दो, इन लोगों की लाशें बिछाने का काम किसान लोग करेंगे” ऐसा कहने वाले भाकियू (बेदी गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी पर मुजफ्फरनगर, UP में FIR हुई।
