Home » बिज़नेस » अगले 5 सालों में खत्म हो जाएंगी ये नौकरियां, ChatGPT और Grok ने किया खुलासा

अगले 5 सालों में खत्म हो जाएंगी ये नौकरियां, ChatGPT और Grok ने किया खुलासा

Facebook
Twitter
WhatsApp

ग्रोक ने इन नौकरियों की बनाई लिस्ट ग्रोक ने नीचे लिखी नौकरियों को 5 साल वाले टाइमफ्रेम में लिस्ट किया है. ग्रोक ने यह अनुमान तकनीकी प्रगति और मार्केट ट्रेंड्स के आधार पर लगाया है. हो सकता है कि कुछ नौकरियां पूरी तरह खत्म न हों, लेकिन उनमें बदलाव आ जाए.

डेटा एंट्री क्लर्क: AI और ऑटोमेशन टूल्स डेटा प्रोसेसिंग को पूरी तरह ऑटोमेट कर देंगे.

टेलीमार्केटर: चैटबॉट्स और AI-आधारित मार्केटिंग सिस्टम कॉल-आधारित बिक्री को बदल देंगे.

कैशियर: सेल्फ -चेकआउट मशीन्स और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम कैशियर की जरूरत को खत्म करेंगे.

डाक वितरक (पारंपरिक): डिजिटल कम्युनिकेशन और ड्रोन डिलीवरी पारंपरिक मेल वितरण को खत्म कर देंगे.

फैक्ट्री असेंबली लाइन वर्कर : रोबोटिक्स और ऑटोमेशन मशीन्स मैन्युअल असेंबली को पूरी तरह बदल सकती हैं.

बैंक टेलर:ऑनलाइन बैंकिंग और AI-आधारित कस्टमर सर्विस टेलर की भूमिका को खत्म करेंगे.

ट्रैवल एजेंट: AI-आधारित ट्रैवल प्लानिंग ऐप्स और वेबसाइट्स मैन्युअल बुकिंग को कम कर देंगे.

प्रिंट पत्रकार: डिजिटल मीडिया और AI-जनरेटेड कंटेंट प्रिंट पत्रकारिता को लगभग खत्म कर देंगे.

टोल बूथ ऑपरेटर: इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन और ऑटोमेटेड सिस्टम टोल बूथ की जरूरत को खत्म कर देंगे.

सामान्य टाइपिस्ट: वॉयस-टू-टेक्स्ट और AI टूल्स मैन्युअल टाइपिंग की जरूरत को समाप्त करेंगे.

चैटजीपीटी ने बनाई इन नौकरियों की लिस्ट
डेटा एंट्री ऑपरेटर – AI और ऑटोमेशन टूल्स इन्हें पूरी तरह रिप्लेस कर रहे हैं.
टेलीमार्केटर – ऑटो कॉलिंग सिस्टम और चैटबॉट्स इनकी जगह ले रहे हैं.
कैशियर – सेल्फ-चेकआउट मशीन और डिजिटल पेमेंट्स से इनकी जरूरत कम हो रही है.
टाइपिस्ट/स्टेनोग्राफर – वॉयस-टू-टेक्स्ट टेक्नोलॉजी ने इन्हें लगभग अप्रासंगिक कर दिया है.
फोटो लैब असिस्टेंट – डिजिटल कैमरा और मोबाइल एडिटिंग से यह प्रोफेशन गायब हो रहा है.
कॉल सेंटर एजेंट (Low Skill) – AI-बेस्ड सपोर्ट सिस्टम इन्हें तेजी से रिप्लेस कर रहे हैं.
परंपरागत ट्रैवल एजेंट – लोग खुद ऑनलाइन बुकिंग करना पसंद करते हैं, मैन्युअल एजेंट्स की डिमांड खत्म हो रही है.
लाइब्रेरी असिस्टेंट – डिजिटल बुक्स और ऑटोमेटेड कैटलॉग से यह भूमिका सीमित हो रही है.
बिलिंग क्लर्क – ऑटोमेटेड बिलिंग सॉफ्टवेयर्स से मैन्युअल क्लर्क की जरूरत घटती जा रही है.
प्रिंट मीडिया सेल्समैन – डिजिटल सब्सक्रिप्शन ने प्रिंट अखबारों और मैगज़ीन की बिक्री लगभग खत्म कर दी है.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!