Home » सोशल हलचल » अपनी माता की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का कर्ज चुका दिया..

अपनी माता की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का कर्ज चुका दिया..

Facebook
Twitter
WhatsApp

गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला तहसील के जीरा गांव में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई है। गांव के मूल निवासी और सूरत में रहने वाले बाबू भाई जिरावाला ने अपनी माता की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का कर्ज चुका दिया,इसके लिए उन्होंने 90 लाख रुपये खर्च किये है,उनकी इस मानवीय पहल से गांव के सभी किसान कर्जमुक्त हो गए और गांव में खुशी का माहौल छा गया।

बाबू भाई जिरावाला ने बताया, मेरे गांव के 290किसान भाइयों का 1995 से बैंक के ऋण का मामला लंबित था। इसकी वजह से गांव के किसानों को बैंक कोई लोन नहीं देती थी जिसके कारण किसान परेशान थे। मेरी माता की इच्छा थी कि मेरे पास जो गहने हैं, उसे बेचकर गांव में कुछ अच्छा किया जाएं। मेरे गहने बेचकर गांव के किसानों का बैंक का कर्जा चुकाया जाए। मैं ओर मेरे भाई बैंक अधिकारियों से जाकर मिले और इच्छा जताई तो अधिकारियों ने भी सहयोग किया। कुल 90 लाख रुपये का गांव के किसानों पर कर्ज था, वह हमने भर दिया और बैंक से किसानों के नाम NOC लेकर सभी किसानों को एक समारोह में दे दिया आज मैं ओर मेरा परिवार खुश है कि हमने मां की इच्छा पूरी की और मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!