वाराणसी। अप्रैल में भीषण गर्मी बेहाल करेगी। इस सप्ताह तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सोमवार के बाद से हर दिन तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
बीते तीन दिनों से ठंडी हवाओं ने काशीवासियों को राहत दी थी, लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी के संकेत मिल चुके हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे तक 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने गर्मी का अहसास नहीं होने दिया। हालांकि, दिन का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक और रविवार से 1 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम होकर 16.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में तापमान में 4-5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर दोपहर के समय धूप में ज्यादा देर तक न रहने और पानी का पर्याप्त सेवन करने की सलाह दी गई है।
