दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बुरी तरह से हुई हार के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने संसद में अपनी राजनीति शुरू करने का मन बनाया है. बताया जा रहा है कि इसी योजना के तहत 2022 में राज्यसभा सांसद बने सुनील अरोड़ा को अब पंजाब से विधानसभा उप चुनाव लड़वाया जा रहा है. पार्टी ने बाकायदा इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है कि सुनील अरोड़ा लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे,स्थानीय विधायक की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए अब राज्यसभा जाने का रास्ता साफा हो गया है.
