उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,374 सहायक परिचालकों एवं 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया।
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनकर पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ व ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं! *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
