Home » शिक्षा » आज का पंचांग और इतिहास | ०९ फरवरी रविवार

आज का पंचांग और इतिहास | ०९ फरवरी रविवार

Facebook
Twitter
WhatsApp

🚩 युगाब्द ५१२६

🚩विक्रम सम्वत् २०८१

🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५५०

🚩बांग्ला सम्वत् १४३१

🚩 हिजरी- १४४६

🚩ईस्वी २०२५

सं० २०८१ माघ शुक्लपक्ष द्वादशी ०७:३७ सायं, खाटू श्याम जी की ज्योत, भीष्म वाराह व तिल द्वादशी, गुरु गोरखनाथ जयंती।

इतिहास – उन्नीसवीं सदी के प्रसिद्ध बंगाली कवि और नाटककार माइकल मधुसूदन दत्ता ने ईसाई धर्म अपनाया(१८२४), भारत में पहली बार किसी व्यक्ति के सम्मान में चित्र समेत डाक टिकट जारी किया गया(१९३१), स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना करने के लिये सूची बनाने का कार्य शुरु किया गया(१९५१), बीजू पटनायक उड़ीसा की राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए(१९७३), यूगांडा में एड्स के टीके ‘अलवाक’ का परीक्षण, भारतीय निर्देशक शेखर कपूर की फ़िल्म ‘एलिजाबेथ’ आस्कर पुरस्कार हेतु नामित(१९९९), सर्वोच्च न्यायालय ने ताज व उसके आसपास अवैध निर्माण पर यू पी सरकार को नोटिस दिया(२००९), भारत सरकार ने बीटी बैंगन की व्यावसायिक खेती पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगाई(२०१०)।

जन्म – बाबू भाई पटेल(१९११), सी पी कृष्ण नायर(१९२२), अब्दुल रहमान अंतुले(११९२९), राजकुमार जयचंद्र सिंह(१९४२), श्यामचरण गुप्ता(१९४५), एकनाथ शिंदे(१९६४), ग्रैंडमास्टर परिमार्जन गोगी(१९९३)।

निधन – मराठी सेनापति दत्तजी शिंदे(१७६०), स्वतंत्रता सेनानी बालकृष्ण चापेकर(१८९९), एक सी छागला(१९८१), भारतनाट्यम की नृत्यांगना टी बालासरस्वती(१९८४), बाबा आमटे(२००८), साहित्यकार चंद्रशेखर रथ(२०१८), आलोचक गिरिराज किशोर(२०२०), पे परमेश्वरन(२०२०)।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!