Home » शिक्षा » आज का पंचांग और इतिहास |१२ मार्च बुधवार

आज का पंचांग और इतिहास |१२ मार्च बुधवार

Facebook
Twitter
WhatsApp

🚩 युगाब्द ५१२६

🚩विक्रम सम्वत् २०८१

🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५५१

🚩बांग्ला सम्वत् १४३१

🚩 हिजरी- १४४६

🚩ईस्वी २०२५

सं० २०८१ फाल्गुन शुक्लपक्ष त्रयोदशी ९:१९ दिन।

इतिहास – डांडी कूच दिवस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पुदुचेरी के उपराज्यपाल मुकुट मिथी ने अपने पद से इस्तीफा दिया(२००८), नागालैण्ड में राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय(२००८), वायुसेना में आपरेशंस निदेशालय के पहले महानिदेशक के तौर पर एयर मार्शल डी॰ सी॰ कुमारिया ने कार्यभार सम्भाला(२००९)।

जन्म – दयानंद बंदोदकर(१९११), यशवंतराव चव्हाण(१९१३), शिक्षाविद हर मोहिंदर सिंह बेदी (१९५०), एस दामोदरन(१९६२), श्रेया घोषाल (१९८४)।

निधन – क्षितिज मोहन सेन(१९६०), गणितज्ञ पी. सी. वैद्य(२०१०), ब.जे. दीवान(२०१२)।

स्वास्थ्य ही धन है पेट में अतिरिक्त गैस फंसने से पेट फूल जाता है, जिससे भारीपन और बेचैनी होती है। सौंफ़ के बीजों में वातहर गुण होते हैं जो पाचन तंत्र से गैस को बाहर निकालने में मदद करते हैं। भोजन के बाद एक चम्मच सौंफ़ के बीज चबाने से पेट फूलने की समस्या से प्रभावी रूप से राहत मिलती है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!