Home » शिक्षा » आज का पंचांग और इतिहास | १ अप्रैल मंगलवार

आज का पंचांग और इतिहास | १ अप्रैल मंगलवार  

Facebook
Twitter
WhatsApp

🚩 युगाब्द ५१२६

🚩विक्रम सम्वत् २०८२

🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५५१

🚩बांग्ला सम्वत् १४३१

🚩 हिजरी- १४४६

🚩ईस्वी २०२५

सं० २०८२ चैत्र शुक्लपक्ष तृतीय दिन ९:२५, भद्रा रात १८ :१६ से, मंगल गोरी जयंती, सरहुल, चंद्रघंटा देवी दर्शन।

सूर्या उदय : प्रातः ५:२९

सूर्या अस्त: सायं ५:५१

इतिहास – ओडिशा स्थापना दिवस, उड़ीसा राज्य की स्थापना(१९३६), कार्बेट नेशनल पार्क में चीताओं को बचाने के लिए ‘टाइगर बचाओं’ अभियान(१९७३), मुम्बई की विशेष अदालत ने 47 करोड़ रुपये के शेयर घोटाले के मामले में केतन पारेख व हितेन दलाल सहित पाँच को एक-एक साल की सज़ा(२००८), राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल का ब्योरा दर्ज करने के साथ 15वीं जनगणना का काम शुरू(२०१०)।

जन्म- डॉ केशव बलिराम हेडगेवार (१८८९), प्राण कृष्ण पारिजा(१८९१), कवि केदारनाथ अग्रवाल (१९११), खिलाड़ी फौजा सिंह (१९११), असमिया लेखक योगेश दास (१९२७), हामिद अंसारी (१९३७), क्रिकेटर अजीत वाडेकर (१९४१), जादूगर ओ. पी. शर्मा, पहलवान वीरेंद्र सिंह (१९८६), ।

निधन- साहित्यकार गोविंद राम माधव राम त्रिपाठी (१९०७), कैलाश बाजपेई (२०१५)।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!