नई दिल्ली । आगामी एक अक्तूबर से तत्काल की तरह सामान्य आरक्षित टिकट बुक करने के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य होगा। दलालों से टिकट बुकिंग में सेंधमारी रोकने को रेलवे ने यह कदम उठाया है।
रेल मंत्रालय ने सोमवार को जारी परिपत्र में कहा, किसी भी ट्रेन में आरक्षित श्रेणी के टिकट की बुकिंग शुरू होगी तो शुरुआती 15 मिनट में केवल आधार सत्यापन के बाद ही की अनुमति मिलेगी। टिकट बुकिंग कर सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, 15 मिनट बाद अधिकृत टिकट एजेंट को भी ऑनलाइन बुकिंग
