कैथल कोर्ट ने SHO इंस्पेक्टर राजेश कुमार को 1 घंटे के लिए लॉकअप में भेजा..समर सहारा मामला हरियाणा के कैथल का है। एसएचओ एक मर्डर केस में गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे थे, कोर्ट ने जमानती से लेकर गैर जमानती वारंट तक जारी किए फिर भी एसएचओ नहीं आए। इसके बाद कोर्ट ने कैथल एसपी को एसएचओ की सैलरी अटैच कर और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।
