Home » शहर » एकतरफा प्यार में युवक की हत्या, हत्या के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार

एकतरफा प्यार में युवक की हत्या, हत्या के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते युवक की हत्या का खुलासा करते हुए थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी ने बताया कि दिनांक31.01.2025 को वादी श्री संगम सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी गौरी निस्फ थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 30.01.2025 को समय लगभग 7 बजे उसके लड़के अमित सिंह उर्फ राजा उम्र करीब 25 वर्ष को उनके घर के बगल के ही राहुल, बंटी पुत्रगण नन्दलाल व पुत्री नन्दलाल द्वारा रात मे उठाकर ले जाकर मारपीट कर गोविन्द सिंह के बावली मे हत्या करके डाल दिया गया वादी द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर आरोपियों उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 103 (1), 238,351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्ग दर्शन में घटना के खुलासा हेतु निर्देश के अनुपालन में स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना के खुलासा के सम्बन्ध मे साक्ष्य एकत्रित किया गया। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि मृतक अमित सिंह उर्फ राजा का करीब एक वर्ष से आरोपी राहुल कुमार व समीर उर्फ बंटी की बहन से संबंध था उससे मोबाईल फोन से बाते करता था। उसकी दुकान पर अक्सर देर रात तक गुटखा सिगरेट के बहाने बैठा रहता था दिनांक 30.01.2025 की रात में अमित सिंह आरोपियों की बहन से मिलने की जिद करने लगा बार बार उसके घर मे जाकर दरवाजा खटखटाने लगा आरोपी राहुल कुमार व समीर उर्फ बंटी द्वारा नशे में धुत अमित सिंह को काफी समझाया गया परन्तु नही माना। दोनो आरोपियों द्वारा अपनी पारिवारिक बेइज्जती के भय से अमित सिंह को रात मे ले जाकर गांव के पास महेन्द्र सिंह के खेत मे मारा पीटा गया फिर नशे में लड़खड़ा रहे अमित सिंह उर्फ राजा को घसीट कर ले जाकर पास के ही लल्लन उर्फ गोविन्द सिंह के बाउली में जिसमें पानी भरा था धक्का दे दिया। अमित सिंह के गिरने पर दोनो भाई मिलकर उसे पानी मे दबा दिये जिससे मौके पर ही अमित सिंह उर्फ राजा की मृत्यु हो गयी। घटना कारित करने के बाद आरोपी चुपचाप शव को मौके पर छोड़ कर अपने घर चले गये। पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को समय लगभग चार बजे घटना का सफलता पूर्वक खुलासा करके दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम गौरी निस्फ थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष।
समीर उर्फ बंटी पुत्र नन्दलाल निवासी निवासी ग्राम गौरी निस्फ थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।उ0नि0 आशुतोष राय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।मुख्य आरक्षी रामजीत शर्मा थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।मुख्य आरक्षी संदीप यादव थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!