एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग में शामिल होगी इंडियन एयरफोर्स, गरजेंगे मिग-29 और जगुआर विमान..!
१. भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयर बेस पर पहुंची।
२. जहां वह प्रमुख मल्टीनेशनल हवाई युद्ध अभ्यास, एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-10 में भाग लेगी। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना मिग-29 और जगुआर विमानों को शामिल कर रही है।






