रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, 50 के करीब लोग थे सवार मलबा मिला,रूस में एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया है,इस विमान में क्रू मेंबर समेत करीब 50 लोग सवार थे,इससे पहले इस विमान का ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटने की बात सामने आई थी लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये विमान क्रैश हो चुका है,चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है,लापता रूसी प्लेन का मिला मलबा यही देखा गया है , हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद बेहद कम है.
