मेजर जनरल एस. के. शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, IRRPL ने कहा कि ‘पिछले करीब डेढ़ साल में हमने 48,000 AK 203 राइफलें भारतीय सेना को दे दी हैं। 70,000 राइफलें अगले छह महीने तक भारतीय सेना को मिल जाएंगी, उसके बाद हमारा प्लान अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1 लाख 50 हजार राइफल तक बढ़ाने का है ताकि भारतीय सेना को 6 लाख राइफलें 2030 तक मिल सके।”
