वाराणसी : गम्भीर रूप से घायल सुधांशू त्रिपाठी(29) और राहुल गौतम(18) रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाले है,बाल बाल बचा शिवम शुक्ला(20) भी रीवा का ही निवासी है,तीनो कल नई बुलेट बाइक से वाराणसी बाबा के दर्शन हेतु आये थे और आज वापस जाते समय हादसा हो गया,मोहन सराय चौकी प्रभारी सुफियान खान घायलों को तत्काल अनंत अस्पताल ले गए है
