Home » ताजा खबर » एचडीएफसी बैंक में लगी आग, काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम; मची अफरा- तफरी

एचडीएफसी बैंक में लगी आग, काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम; मची अफरा- तफरी

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी में मंगलवार सुबह एचडीएफसी बैंक और उसके एटीएम में भीषण आग लग गई। रामनगर के पंचवटी रोड स्थित बैंक में अंदर से आग की लपटें देखकर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड बुलाई। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंच गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग सुबह के समय लगी, जब बैंक में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। बैंक परिसर में तैनात सुरक्षागार्ड ने सबसे पहले धुआं और आग की लपटें देखीं। तुरंत बैंक मैनेजर को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही बैंक स्टाफ मौके पर पहुंच गया। काउंटर, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, फाइल आदि सामान बैंक स्टाफ की मौजूदगी में बाहर निकले गए। हालांकि, कितना नुकसान हुआ, क्या-क्या जला है… अभी बैंक मैनेजमेंट इसका आकलन कर रहा है।आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में बैंक के अंदर के फर्नीचर, कंप्यूटर और दस्तावेज जल गए। फिर बाहर की तरफ एटीएम तक आग पहुंच गई।

आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। बैंक से जुड़े ग्राहकों को अपने खातों और जमा धनराशि को लेकर चिंता सता रही है। हालांकि, बैंक प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि ग्राहक सेवाओं को जल्द बहाल किया जाएगा। आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है। शुरुआत में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!