एनसीसी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि इसके अभियान दल ने माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। इस दल में सबसे कम उम्र के पर्वतारोही शामिल थे, जिनकी औसत आयु 19 वर्ष थी। इस दल में 10 एनसीसी कैडेट (पांच लड़के और पांच लड़कियां) के साथ चार अधिकारी, दो जूनियर कमीशन अधिकारी, एक लड़की कैडेट प्रशिक्षक और 10 गैर-कमीशन अधिकारी शामिल थे।
