Home » शहर » ओडिशा से काशी समेत पूर्वांचल में पहुंच रही है गांजे की खेप, पुलिस ने तस्करों से उगलवाए राज

ओडिशा से काशी समेत पूर्वांचल में पहुंच रही है गांजे की खेप, पुलिस ने तस्करों से उगलवाए राज

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर राकेश महतो और मनोज पासवान से सिगरा पुलिस ने कई राज उगलवाए। आरोपियों ने बताया कि ओडिशा से गांजा लाकर काशी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। बरामद गांजा चंदौली पहुंचाना था। भांग के ठेकों पर भी गांजा देना था। 30 किलो गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी मंगलवार को जेल भेजे गए। आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल में व्हाट्सएप चैट और नंबरों के आधार पर आरोपियों से जुड़े लोगों को पुलिस चिह्नित कर रही है। पुलिस का दावा है कि तस्करी गिरोह के सरगना को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।मंगलवार को काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बिहार भोजपुर के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के मसाढ़ निवासी राकेश महतो हाल पता गाजीपुर के जमानिया निवासी मनोज पासवान है।

 

कार सवार दोनों आरोपियों को सिगरा पुलिस ने सोमवार की देर शाम एनईआर पार्क से गिरफ्तार किया था। कार से 31 पैकेट गांजा बरामद किया गया था। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पहले पुलिस को बरगलाया कि गाड़ी की क्लच प्लेट खराब हो गई। जब डिग्गी चेक करने की बात कहीं गई तो दोनों घबरा गए। आरोपियों ने बताया कि वह ओडिशा से मालकर चंदौली में बेचने जा रहे थे।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!