लोहता : थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में आज सुबह कब्र खोदने के दौरान दो वर्ग आमने सामने हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी रही। बताया जाता है कि सरहरी गांव के निवासी अब्दुल शाहिद अली शाह की 17 तारीख को सुबह खाना खाते वक्त बीपी ज्यादा बढ़ जाने से उनकी मौत हो गई थी, और मृतक पेशे से टेलर था। मृतक का शव दो दिन से घर में ही मर्चरी में रखा था आज रिश्तेदार व भाई जब घर पहुंचे तो मृतक के शव को सुपुर्देखाक की तैयारी में जुट गए। उस दौरान घर से सौ मीटर की दूरी पर बीच आबादी वाली खाली जमीन पर अपना कब्र खोदना शुरू कर दिया ,उस दौरान पास पड़ोस के लोगों ने कब्र खोदे जाने को लेकर दोनों समुदाय में जमकर गाली गलौज होते हुए आमने सामने हो गए। सूचना पाकर मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे रहे। सरहरी गांव के प्रधान राजेंद्र पटेल व भाजपा पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री भानू शंकर पटेल ने कहा कि मृतक मूल निवास रामपुर जिला भदोही के रहने वाले है। वो पिछले कुछ वर्षों से सरहरी में मकान बनवाकर रह रहे है। मृतक जिस जगह सुपुर्देखाक करना चाहते है वो जमीन नवीन परती है और आबादी के बीच में है। मृतक के परिजनों को सरहरी गांव के ही पास में एक कब्रिस्तान में जगह दे दिया गया है जो परिजन मान गए और वहीं पर सुपुर्देखाक करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से विवाद वाली जगह पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, रोहनिया, मंडुआडीह, लोहता पुलिस मौके पर मौजूद है
टॉप स्टोरी
कब्र खोदने के दौरान दो समुदाय आमने सामने।
January 19, 2026
बेघर की गई सीमा को मिला न्याय का भरोसा..
January 19, 2026
ज़रूर पढ़ें

कब्र खोदने के दौरान दो समुदाय आमने सामने।
January 19, 2026

बेघर की गई सीमा को मिला न्याय का भरोसा..
January 19, 2026


भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष पहुंचे काशी
January 15, 2026
