Home » शहर » कलिंगा कंपनी से निकाले गए सैकड़ों मजदूर, कंपनी ने निकाले नए नियम

कलिंगा कंपनी से निकाले गए सैकड़ों मजदूर, कंपनी ने निकाले नए नियम

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर। शक्तिनगर में फिर इन दिनों कलिंगा कंपनी का नाम चर्चाओं में आ रहा है हाल फिलहाल कलिंगा कंपनी में कार्यरत सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है सूत्रों की माने तो और और भी मजदूरों को बेरोजगार किया जा सकता है। बता दें कि कलिंगा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव सहित कई एचआर के लोगों को हटा दिया गया। ऐसे में पैसा लेकर नौकरी दिलाने और कई संगीन मामलों में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था उसी दरम्यान क्षेत्र के सफेदपोश में कोटा बांटकर भरपूर नौकरी पैसे लेकर बेची गई थी बात दे कि इसी दौरान कंपनी में कार्यरत लोगों का भी पैसा लेनदेन का ऑडियो वायरल हुआ था जिसकी पुष्टि आर्यावर्त लाईव नहीं करता है। यह सिलसिला चरम पर पहुंच चुका था बता दे कि सिंगरौली समेत सोनभद्र में नौकरी दिलाने और एवज में पैसे की चर्चाएं जोरो पर रही। जैसे जैसे पैसा लिया गया और नौकरियां बेची गई जिसके बाद सफेदपोश पर और भी सफेदी आने लगी थी।ऐसे में अचानक प्रोजेक्ट मैनेजर और एचआर की टीम हटते ही कंपनी में सफेदपोश की मेहरबानी से लगे मजदूर को तानाशाही पूर्वक निकालना शुरू हुआ तो कई सफेदपोश फड़फड़ाने लगे और फिर कंपनियों के अधिकारीयों के साथ बैठक कर हाथ पैर पड़ने लगे की किसी प्रकार हमारे मजदूर को न निकाला जाएं ऐसे में सूत्रों की माने तो फूट डालो राज करो कि नीति अपनाते हुए कई मजदूरों को 22 ड्यूटी को लेकर स्टैंप पेपर पर सिग्नेचर करा लिए और सैकड़ों से ज्यादा मजदूरों के मजदूरी पर आने से रोक लगा दिया गया। जिसके बाद से अब फिर एकबार कलिंगा कंपनी का नाम चर्चाओं में बना हुआ है। कलिंगा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई ऑडिया पूर्व में वायरल भी हुए है सूत्रों की माने तो नाराज मज़दूर अब फिर नौकरी के नाम पर लिए गए पैसे और व्यक्ति का नाम बाहर आ सकता है। मजे की बात तो तब हो गई जब कलिंगा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा चालू कैमरे पर नौकरी के नाम पर पैसा लेनदेन वाले मामले को लेकर पुकार भरी और कहा कि जिस प्रकार से पंजाब में नशे का कारोबार क्षेत्र में व्यापक मात्रा में होता है उसी प्रकार सिंगरौली सोनभद्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों द्वारा पैसे लेने की बोर्ड मची हुई है।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!